विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(201) ज्येष्ठ मास में निर्जला एकादशी का व्रत बहुत कठिन होता हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) आदर्श
(C) हीन
(D) कनिष्ठ
उत्तर- (D)

(202) 'आकर्षण' का विलोम होगा?
(A) कर्षण
(B) विकर्षण
(C) घर्षण
(D) अपमान
उत्तर- (B)

(203) उचित विलोम शब्द का चयन कीजिए?
'अर्वाचीन'

(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) आदिकालीन
(D) पाषाणकालीन
उत्तर- (B)

(204) 'परोक्ष' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अपरोक्ष
(C) स्थूल
(D) द्रष्टव्य
उत्तर- (C)

(205) गरल शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) शर्बत
(B) सुधा
(C) रस
(D) जल
उत्तर- (B)

(206) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'प्रभावी' का विलोम नहीं हैं?
(A) अप्रभावी
(B) निष्प्रभावी
(C) अप्रयुक्त
(D) प्रभावशून्य
उत्तर- (C)

(207) 'पाश्चात्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त
उत्तर- (C)

(208) 'आवेशित' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनावेशित
(B) अनावृष्टि
(C) अनावृत्त
(D) अनाश्रित
उत्तर- (A)

(209) 'अर्जन' शब्द का विलोम हैं?
(A) अर्जित
(B) व्ययन
(C) अमृत
(D) अनर्थ
उत्तर- (B)

(210) 'उन्मुख' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुपचार
(B) विमुख
(C) जाड़े
(D) तृष्णा
उत्तर- (B)

(211) 'धृष्ट' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) विनम्र
(B) विनीत
(C) दोनों सही
(D) तृष्णा
उत्तर- (D)

(212) 'चुस्त' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) ढीला
(B) लचर
(C) सुस्त
(D) आशीष
उत्तर- (D)

(213) 'उद्धत' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) सौम्य
(B) विनीत
(C) दोनों सही
(D) स्थूल
उत्तर- (D)

(214) 'ग्राह्य' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) अग्राह्य
(B) त्याज्य
(C) दोनों सही
(D) सधवा
उत्तर- (D)

(215) आवर्तक शब्द का विलोम हैं?
(A) अप्रशस्त
(B) अनावर्तक
(C) परमार्थ
(D) प्रलय
उत्तर- (B)

(216) निम्नलिखित विलोम युग्मों में से शब्द युग्म शुद्ध नहीं हैं?
(A) नैसर्गिक-कृत्रिम
(B) अवरोह-आरोह
(C) तामसिक-सात्विक
(D) समास-न्यून
उत्तर- (D)

(217) कौन गलत युग्म हैं?
(A) अनुलोम-विलोम
(B) अनिवार्य-वैकल्पिक
(C) अमावस्या-योगी
(D) अधुनातन-प्राचीनतम
उत्तर- (C)

(218) कौन गलत युग्म हैं?
(A) असीम-ससीम
(B) विवेकी-वज्र
(C) रथी-मंडन
(D) मानवता-नृशंसा
उत्तर- (C)

नीचे लिखे शब्दों का वह जोड़ा चुनिए जो एक दूसरे के विलोम न हों?
(219) (A) गुण-अवगुण
(B) देव-दानव
(C) सम्मान-आज्ञा
(D) तरल-ठोस
उत्तर- (C)

(220) (A) जय-पराजय
(B) सार्थक-निरर्थक
(C) पतन-उन्नति
(D) धर्म-पुण्य
उत्तर- (D)